3 साल के बेटे को खिलाया जहर फिर फांसी पर झूल गए पति-पत्नी | Shahjahanpur | Painful Case | Sea News
कर्ज के बोझ ने एक खुशहाल परिवार की खुशियाँ ही छींन ली, वो आंगन जहां बच्चे की किलकारियाँ सुनाई देती थी अब वहाँ चीख पुकार सुनाई दे रही है, बता दें कि शाहजहांपुर के कारोबारी दंपत्ति ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त को समाप्त कर लिया, लेकिन इस सब के बीच सबसे हैरान करने वाली बात ये है की दंपत्ति साथ साथ एक और लाश बरामद हुई है जिसकी उम्र महज 4साल बताई जा रही है पुलिस का मानना है की दम्पति ने पहले अपने बेटे को जहर खिलाया उसके बाद फांसी लगा ली, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नॉट भी मिला है Shahjahanpur
Click Here For The Latest News
