पासपोर्ट सेवा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों पर जनता का उत्पीड़न | Passport Seva | Government Services | Sea News
विदेश मंत्रालय ने आम जनता को सहूलियत प्रदान करने के लिए जगह जगह पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले हैं लेकिन क्या इन पासपोर्ट सेवा केंद्रों के खुलने से आम जनता की दौड़ कम हो गयी है उनके पास पोर्ट समय से मिल रहे हैं इन सभी सवालों का जवाब आपको न में ही मिलेगा। क्योंकि अब लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ी नजर आती है।
