• Wed. Nov 12th, 2025

गाजियाबाद में ऑटो बना डिलीवरी रूम , सड़क पर जुड़वां बच्चों का जन्म | Auto Delivery | Ghaziabad News

Jun 25, 2025

गाजियाबाद में ऑटो बना डिलीवरी रूम , सड़क पर जुड़वां बच्चों का जन्म | Auto Delivery | Ghaziabad News | Sea News

ये उत्तर प्रदेश है जनाब यहाँ बच्चे सी.एच.सी में नहीं आॅटो में पैदा होते है, गाजियाबाद से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मोदीनगर थाना क्षेत्र के मानवतापुरी इलाके की रहने वाली एक गर्भवती महिला ने आॅटो में ही दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि यह डिलीवरी सड़क पर, आॅटो में कपड़े की ओट लेकर कराई गई. मोदीनगर में सीएचसी के बाहर एक आॅटो, गर्भवती महिला का प्रसव कक्ष बन गया, जिससे प्रशासन की सुस्त व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में आ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *