आगरा के जीआईसी मैदान पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के मित्र के रुप में एक ऐसी शख्यित पहुंची जिसका डॉयलॉग हर मोबाइल में मौजूद है, रील लाइफ से इतर रीयल लाइफ में बेहद ही सौम्य फिल्मी अदाकार को देख लोगों को मुर्जापुर वेब सीरिज का लाला तो याद आ ही गया साथ ही याद आ गया इस किरदार का वो डॉयलॉग, जिससे सुनने के लिए लोग लालायत नजर आए।
