• Thu. Nov 13th, 2025

डीएम हुए ‘बीमार’ तो जिला अस्पताल की खुली पोल Bareilly DM | Health System Expose | Sea News

May 29, 2025

बरेली के जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर बुधवार सुबह नौ बजे नीली शर्ट पहने, मास्क लगाए एक व्यक्ति कतार में लगा। साथ ही, 20 अन्य लोग भी एक-एक कर कतार में लग गए। पर्चा बनवाने के बाद सभी अलग-अलग ओपीडी में पहुंचे। ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया, फिर दवा काउंटर पर कतार में लगे। तब तक पता चल गया कि नीली शर्ट वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि डीएम अविनाश सिंह हैं। हालांकि, तब तक अस्पताल के व्यवस्थाओं की पोल पट्टी खुल चुकी थी। मीडिया और दूसरे माध्यमों से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर डीएम ने मरीज बनकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। आम आदमी की तरह पैदल ही वह अस्पताल में दाखिल हुए। इसके बाद एक-एक कर अस्पताल की सारी बीमारी उनके सामने बेनकाब हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *