21 जून वर्ष 1990 की वह तारीख, जिसे याद कर पीड़ितों की रुह भी कांप जाती है, 34 साल लंबे ट्रायल के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया, इस मामले में 78 आरोपियों में से 27 की मौत हो चुकी है, कोर्ट ने 15 को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है, जबकि 36 को दोषी करार दिया है, जैसे ही कोर्ट का ये फैसला आया दोषी करार दिए गए बुजुर्गों की आंखों में आंसू आ गए। क्यों हुआ था पनवारी कांड, पीड़ितों ने इस कांड में क्या खोया और कैसे गर्मायी थी सियासत देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में |
