आगरा के 18 साल के करन कुमार को 13 मई को चंबल नदी में नहाते समय मगरमच्छ ने पकड़ लिया था। घटना में मगरमच्छ ने उसके हाथ का मांस खा लिया था। पैर और सिर पर भी हमला किया था। करन अभी अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं करन ने बताया मगरमच्छ ने पीठ पर हमला किया, मैं घबरा गया, मैं भागने की कोशिश करने लगा। मगरमच्छ ने मेरा हाथ पकड़ लिया। मेरा आधा सिर उसके जबड़े में था, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। खुद को पूरी ताकत से आगे की तरफ खींचा। फिर मगरमच्छ के मुंह में लगातार 2 से 3 मिनट तक मुक्के मारता रहा। मैंने खुद को उसकी पकड़ से छुड़ाया और पल भर में तैरकर बाहर निकल गया।
