बुलंदशहर में अनूपशहर की एक नाबालिग लड़की के साथ कई माह तक गांव के एक अधेड़ और उसके साथियों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता लड़की के गर्भवती होने पर परिजनों को घटना का पता चल सका। पीड़ित पक्ष ने अनूपशहर पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी और फैसले का दबाव बनाने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
