विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों के हक और हितों की चर्चा हुई। इस मौके पर श्रम विभाग की ओर से एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जहाँ मजदूरों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कई मजदूरों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के शिविरों से मजदूरों को न केवल उनके अधिकारों की जानकारी मिलती है, बल्कि वे सीधे योजनाओं से जुड़कर लाभ भी उठा सकते हैं।
