थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर में बीती रात एक नकाबपोश चोर ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोर देर रात उस समय घर में दाखिल हुआ जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। चोर ने वृद्ध महिला के कमरे को निशाना बनाया और वहां से नगदी व कीमती जेवरात समेट लिए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
