पंजाब से सटे पठानकोट के पास एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. डमटाल से चली एक मालगाड़ी 100 किमी की स्पीड से अचानक दौड़ने लगी, हैरानी की बात यह है कि मालगाड़ी में ड्राइवर था ही नहीं. मतलब मालगाड़ी बिना ड्राइवर के ही पटरी पर दौड़ रही थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद उच्ची बस्सी में रोका जा सका. बिना ड्राइवर के दौड़ रही मालगाड़ी से लोगों को अलर्ट करने के लिए स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर पटरी खाली करने की अपील की गई थी. जानकारी मुताबिक, उच्ची बस्सी में बिजली की सप्लाई बंद कर ट्रेन को रोका गया, जिससे एक बड़ा हादसे होने से टल गया, तब जाकर रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली |