आगरा के जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को सीडीओ और सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर खामियां सामने आईं। जगह-जगह गंदगी पाई गई और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं रही। सफाई की इस लापरवाही पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और अस्पताल प्रशासन को तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मरीजों और परिजनों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
