दयालबाग शिक्षण संस्थान में शोध छात्रा नेहा की हत्या के बाद आरोपी उदय स्वरुप का लैपटॉप सीबीआई ने कब्जे में लिया था, उस लैपटॉप को एक कम्पनी के एक्सपर्ट ने कोर्ट के सामने खोला, कोर्ट ने मर्डर के दौरान भेजे गये मैसेज को देखा, इस मामले में अब सुनवाई के लिए 5 अप्रैल की तिथि नियत की गई है |