होली के त्योहार पर बसों की पर्याप्त व्यवस्था करने का परिवहन निगम के अधिकारियों का दावा खोखला साबित हुआ है, रविवार को आइएसबीटी पर बसों में मारामारी मची रही, गुड़गांव जाने वाले यात्रियों के लिए भी परिवहन निगम बसों की व्यवस्था नहीं कर पाया, यात्रियों का कहना था कि त्योहार पर विभाग को बसों की व्यवस्था करनी चाहिए लेकिन नहीं की गई |