शाहजहांपुर में होली के दिन लाट साहब का जुलूस निकाला जाएगा। इसको लेकर शहर ही 67 मस्जिद-मजारों को तिरपाल से ढका जा रहा है। जिससे उनपर होली का रंग ना पड़े। दरअसल, यहां लाट साहब मतलब अंग्रेजों के शासन के क्रूर अफसर का विरोध में जुलूस निकाला जाता है। लाट साहब जुलूस की सुरक्षा में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गए है |