महाकुम्भ के बाद एक बार फिर 84 कोसी परिक्रमा में देखने को मिली सनातन की झलक।इस परिक्रमा मे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी भगवा पहनकर साधु संतों का फूल मालाओं से स्वागत किया परिक्रमा लगा रहे लोगों पर फूलों से पुष्प वर्षा की इस बार इस परिक्रमा मे हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली…औरंगाबाद में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परिक्रमा का किया भव्य स्वागत।