• Mon. Mar 3rd, 2025

Thana Kagarol : बाइक और बुलेट की टक्कर में पांच की मौत | Agra Road Accident

Mar 3, 2025

आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में जगनेर रोड पर शनिवार रात 10:00 के आसपास ऐसा हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की जान चली गई,, टक्कर बुलेट मोटरसाइकिल और स्प्लेंडर बाइक मे हुई, जानकारी के मुताबिक थाना सैया क्षेत्र के रहने वाले सोनू वकील रामस्वरूप और भगवानदास एक ही बाइक से शादी समारोह में गढ़मुक्ख जा रहे थे,, इसी दौरान जगनेर रोड गहरा की पुलिया पर तेज रफ्तार से आती बुलेट मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी बुलेट मोटर साइकिल पर गहरा के रहने वाले करण और कान्हा सवार थे जिसमें 12 वीं के छात्र करन की मौत हो गई जबकि कान्हा घायल है,, हादसे के बाद जहां सड़क पर चीख पुकार मच गई वहीं परिवारों मे कोहराम मच गया,,,, देहाती क्षेत्र में लगातार हाथ से हो रहे हैं हादसों की वजह गाड़ियों की रफ्तार है लापरवाही है,, एक बाइक पर चार लोग सवार होना भी बड़ी लापरवाही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *