मेरठ मे सपा पार्षद को नाले मे गिरा-गिरा कर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है मिली जानकारी के मुताबिक नाली के विवाद के चलते कहासुनी और मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान नाले में और गोबर गिराकर हुई पार्षद की पिटाई। मेरठ के वार्ड 31 से सपा पार्षद है कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला… इससे पहले भी बीजेपी नेताओं ने पार्षद की करी थी पिटाई । पार्षद की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि यह वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है और अब दोनों के समझौते की बात सामने आ रही है।