पति-पत्नी के बीच शादी के कुछ समय बाद से ही विवाद शुरू हो गया था,, विवाद तलाक तक जा पहुंचा था,, इसके बाद पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी जान देने से पहले एक वीडियो भी तैयार किया था,, पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है,, पत्नी आरोप को नाकार रही है,, इसके बाद आगरा की थाना सदर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है |
