• Wed. Feb 26th, 2025

महाशिवरात्रि पर ताजमहल में महादेव की पूजा | Maha Shiv Ratri | Taj Mahal | Sea News

Feb 26, 2025

आगरा में ताजमहल में हिन्दूवादी संगठन की कार्यकर्ता मीरा राठौर ने शिवलिंग रखकर गंगाजल चढ़ाया. महिला ने कहा कि ये ताजमहल नहीं तेजामहालय है. महिला ने इस वीडियो भी बनाया है. जिसमें वो ताजमहल परिसर में शिवलिंग रखकर गंगाजल चढ़ाते हुए दिख रही है. महिला ने धूपबत्ती से पूजा अर्चना की. उसने कहा कि इस परिसर को दूसरे समुदाय के लोगों ने चादर और बिरयानी बाँटकर अशुद्ध कर दिया, इसलिए उसने तेजोमहालय को शुद्ध किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *