आगरा विकास मंच एवं वोर्न विलेक्स जर्मनी ने नगर निगम के साथ अयोध्या के लता चौक की तर्ज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा आगमन पर आगरा में कई चौराहों पर सौंदर्यीकरण किया है जिसमें श्री राम चौक पर मां सरस्वती की पूजा कमल के फूलों के साथ मां सरस्वती की वीणा की आकृति स्थापित की।