कानपुर के किदवई नगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तंत्र-मंत्र के चक्कर में 10 कुत्तों को मार दिया जहाँ 10 बेजुबानों पीट -पीट कर हत्या कर कर दी गई और पम्पिंग स्टेशन में ही में बने कमरे के बगल में शव दफना दिया गया।कब्र में फूलमाला-बिस्किट चढ़ाकर प्लास्टिक की कटोरी में पानी रखा। स्थानीय लोग पार्क में बने मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो उन्हें मामले की जानकारी हुई।