झांसी के मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस में शवों की बेकद्री का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एम्बुलेंस चालक एक शव को उतारते समय पटकता दिखाई दे रहा है। शासन और प्रशासन के निर्देश है कि शवों की किसी भी दशा में बेकद्री नहीं होनी चाहिए लेकिन झांसी के पोस्टमार्टम हाउस की तस्वीर अलग ही कहानी बयां करती दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में शव को पटकने वाला शख्स प्राइवेट एम्बुलेंस चालक बताया जा रहा है।