संभल के कैला देवी क्षेत्र के बालाजी मंदिर में फिर से चोरों ने धाबा बोल दिया भगवान के मंदिर में दान पत्र की गुल्लक को तोड़कर रुपए की चोरी कर ले गंए बताया गया है कि इसी बाला जी मंदिर मे एक महीने पहले भी चोरी हो चुकी है चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है एक महिने मे चोरो ने मंदिर को दो बार निशाना बना लिया है लेकिन मंदिर महंत के एक लिखित तहरीर देने के बाद भी चोरो के खिलाफ नही हुई है