ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अराजक तत्वों ने यह धमकी टूरिज्म विभाग के आधिकारिक मेल पर दी है. इस ईमेल में लिखा है कि ताजमहल के अंदर बम प्लांट कर दिया गया है. इस बम के फटने का समय सुबह नौ बजे का निश्चित है. इसी के साथ चुनौती देते हुए कहा गया है कि रोक पाओ तो रोक लो.इसके बाद से ताजमहल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमें पहुंचकर जांच में लगी हुई हैं।