सहारनपुर में एक नागिन युवक के पीछे पड़ी है हैरानी की बात है कि चार बार नागिन ने इस युवक को काटा लेकिन उसके बावजूद भी युवक हर बार बाल बाल बच जाता है। वहीं लोगों की सलाह पर परिजनों ने अब एक सपेरे को बुलाया और सपेरे ने इंतकाम की आग में झुलस रही नागिन को पकड़ तो लिया और जब वह उसे जंगल में छोड़ने लगा तो नागिन ने उसे भी काट लिया।