गुजरात में भारी बारिश के बीच बीती रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां कुछ लोगों की जिंदगी खतरे में तब पड़ गई, जब भावनगर के कोलियाद के पास मालेश्री नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाने से पानी के तेज प्रवाह में पर्यटकों से भरी एक बस फंस गई. हैरान कर देने वाली बात है कि उन्हें बचाने के लिए एक ट्रक की मदद ली गई. लेकिन वह ट्रक भी पानी में फंस गया. लेकिन किसी तरफ से एनडीआरएफ की टीम के मदद से सभी को बचाया गया. जानकारी के मुताबिक बस जब पानी के बहाव में फंसी तब उसमें 37 यात्री सवार थे. जिनकी जिंदगी खतरे में पड़ गई थी. मगर राहत की बात यह है मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बचा लिया