यूं तो गणतंत्र दिवस का उल्लास भारत के कोने कोने में देखने को मिलता है, लेकिन कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत के बाद कूआंखेड़ा गांव में इस बार की 26 जनवरी बेहद खास रही। गांव में बेटियों की शिक्षा से लेकर दहेज और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों से लड़ने के साथ ही सफाई और पानी बचाओ की मुहिम चला रही कूआखेड़ा विकास समिति ने कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत को सलाम करते हुए निशुल्क कोचिंग की शुरूआत की, जिसमें हर वर्ग के बच्चों को नियमित कोचिंग दी जाएगी। “Sea News Agra” “SeaNews” |