THE TOP STORY : आगरा के विकास को लगेंगे पंख | NDA Government |Prime Minister Narendra Modi |Sea News
32 साल पहले आगरा से उजडे उद्योग को अब पर लगने जा रहे हैं… ताजमहल के कारण आगरा से प्रदूषण फैलाने वाली लगभग 500 फाऊंडरीओं को बंद कर दिया गया इन फाऊंडरीओं पर आधारित 3000 फैक्ट्री पर भी इसकी गाज गिरी जिससे लगभग 3 लाख लोग बेरोजगार हो गए लेकिन अब आगरा की इंडस्ट्री को पंख लगने जा रहे हैं…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए इनमें नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम भी था जिसके तहत 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी परियोजना जल्द ही शुरू होने जा रही है जिसके लिए 28602 करोड़ रूपया खर्च होगा इस परियोजना में उत्तर प्रदेश के दो शहर भी शामिल है जिनमे यह परियोजना लागू होगी… इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश से जिन शहरों को चुना गया है उसमें आगरा और प्रयागराज शामिल है जहां इस परियोजना के तहत उद्योग लगे जाएंगे तो जाहिर सी बात है 32 साल साल पहले आगरा को मिले जख्म पर मरहम लगना वाजिद है… जहां से कभी उद्योगों को उजाड़ दिया गया था वहीं एनडीए की गवर्नमेंट अब जल्दी आगरा में फिर से उद्योगों को गुलजार करने जा रही है आज द टॉप स्टोरी में हम बात करेंगे सरकार की इसी घोषणा उसके ब्लूप्रिंट की …जिसके तहत आगरा में इंडस्ट्रीयों का विकास होगा…
“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”