मदरसे के टॉयलेट में बंद मिलीं 40 नाबालिग | 40 minors found locked in madrasa toilet | Sea News
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक चौंकाने वाली मामला सामने आई है. यहां पयागपुर तहसील के पहलवारा गांव में एक अपंजीकृत मदरसे के निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने एक शौचालय से 40 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया. इन लड़कियों की उम्र 9 से 14 साल के बीच बताई जा रही है. पयागपुर के एसडीएम अश्विनी कुमार पांडे ने बताया कि इस मदरसे के बारे में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. 40 minors found
Click Here For The Latest News
