पिता के साथ मौसी के घर जा रही किशोरी के साथ सेंट जोंस चौराहे पर अधेड़ मनचले ने छेड़छाड़ कर दी, आॅटो से उतरते समय की गई हरकत के विरोध पर अधेड़ मनचला लड़की के पिता से हाथापाई करने पर उतारु हो गया, नशे में धुत अधेड़ खुद को अधिवक्ता बता रहा था, लड़की के पिता ने उसे पकड़कर हरीपर्वत पुलिस के हवाले कर दिया है |
