सी साइड नर्सरी में तैयार किए 6 लाख 64 हजार पौधे | 6 lakh 64 thousand plants | Forest Department
आगरा जिले को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। वन विभाग की यूपीएसआईडी सी साइड नर्सरी में 6 लाख 64 हजार पौधे तैयार किए जा चुके हैं इसी के साथ वन विभाग की 22 नर्सरियों में लगभग 50 लाख से अधिक छायादार, फलदार और शोभादार पौधे तैयार किए गए है
