टैफिक सिपाही पर हमला कर फरार हुए आॅटो चालक से लोहामंडी पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जीआइसी मैदान के पास रोकने पर आॅटो चालक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जबाव में पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में चालक शाहिल घायल हो गया, घायल को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके कब्जे से तमंचा कारतूस भी बरामद हुआ है |
