• Thu. Nov 13th, 2025

साइबर क्राइम सैल ने अपराधियों से वापस कराई रकम | Cyber ​​Crime | Money Returned | Criminals

May 12, 2025

टावर लगवाने के नाम पर ठगे गये 70 हजार रुपये साइबर क्राइम सैल ने खाता फ्रिज कर शिकायतकर्ता को वापस करा दिये हैं, जानकारी करने पर पता चला है कि बंगाल में बैठे शातिर ने युवक को जाल में फांस बैंक अकाउंट से रकम अपने खाते में टांसफर करा ली थी, साइबर क्राइम थाना और साइबर क्राइम सैल की तरफ से समय समय पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *