सीबीएसई के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के जारी किये गये परिणाम में विजया इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा…..स्कूल के पिंसिपल वाइस प्रिंसिपल और बच्चों का कहना है कि स्कूल में सभी प्रकार की सुविधायें हैं…..बच्चों के लिए अच्छे अध्यापक,विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी उत्तम लैव के साथ हर प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहते हैं……बच्चों को भी ये स्कूल खूब रास आ रहा है…..
