कोखराज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यापारी से लूट की वारदात हो गई। गुजरात का जीरा व्यापारी भावेश, वाराणसी से दिल्ली जा रही लग्जरी बस में सवार था। व्यापारी के पास करीब 20 लाख रुपये के दो बैग थे। जैसे ही बस कोखराज थाना क्षेत्र के जयसवाल ढाबे पर चाय-पानी के लिए रुकी, उसी दौरान दो बदमाश बस में चढ़े और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। भागते वक्त जब बदमाशों ने देखा कि लोग उनकी तरफ दौड़ रहे हैं, तो एक बदमाश ने बैग फेंक दिया। बैग से गिरकर हाइवे पर 500-500 रुपये के नोट बिखर गए। इसे देख वहां मौजूद लोग नोट लूटने लगे। देखते ही देखते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी। व्यापारी के अनुसार उसके एक बैग में 8 से 10 लाख रुपये थे, जिनमे से लगभग 5 से 3 लाख रुपये बदमाश लेकर भाग गए है।
