बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गोलगप्पे बेचने वाला युवक आधी रात को दूसरे समुदाय की प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद प्रधान की मौजूदगी में ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांधकर पीटा। लहूलुहान युवक को एक बुजुर्ग ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर भगाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
