जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले, गलत दिशा में व बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट गाड़ी चलाने, ओवर स्पीड, स्टंट करने बालों के विरुद्ध जुर्माना और लाइसेंस निलंबन सहित कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रवैया अपनाने के मूड में है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने पर विशेष जोर दिया गया।
