आगरा किला स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा न होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यदि कोई अपने वाहन के साथ मेट्रो स्टेशन पहुंचता है, तो उसे मजबूरन आगरा किला पार्किंग का सहारा लेना पड़ता है। इससे न केवल स्टेशन तक अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है, बल्कि महंगी पार्किंग फीस भी चुकानी पड़ती है।
