जब आप रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं या फिर ट्रेन से यात्रा करते हैं अक्सर आपने देखा होगा ट्रेन की लास्ट बोगी पर एलवी लिखा है, साथ में क्रॉस का निशान भी बना हुआ होता है,, आपके मन में जिज्ञासा दौड़ती है आखिर क्या है, मतलब,,,, जिज्ञासा हमारे मन में भी थी जिज्ञासा को दूर करने हमारे संवाददाता राकेश कन्नौजिया की यह खास रिपोर्ट
