मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में एक अमेरिकी भक्त ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर भगवान को डॉलर की माला अर्पित की।यह भक्त हर साल दर्शन के लिए आते हैं और पिछली बार उन्होंने ठाकुरजी से मनोकामना मांगी थी। उनकी मनोकामना पूरी होने पर उन्होंने यह माला चढ़ाई। डॉलर की माला से बांके बिहारी का श्रृंगार देखकर भक्त उत्साहित थे….
