आपके पास संसाधन हों फिर भी आपको अपने लिए तय किए गए लक्ष्य को साधने के लिए कड़ी मेहनत और एकाग्रता की जरुरत होती है, कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति साधना ही व्यक्ति को सफलता के द्वार तक पहुंचाती है, अपने इस सपने को साकार किया है मथुरा ओल के गांव सरुरापुर के भाई बहन मोहक और अंजलि ने, जिन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में बी-टेक करने के बाद एक करोड़ रुपए से अधिक का सैलरी पैकेज हासिल किया है, ये दोनों ही समाज सेवा के लिए लुभावने सैलरी पैकेज को छोड़ सिविल र्स्विसेज में जाने के लिए तैयारी में जुटे हैं।
