पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आगरा पुलिस और राजस्थान की टीम के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया…..इस मैच में आगरा पुलिस की टीम ने कांटे के मुकाबले में आठ रन से जीत दर्ज की……आगरा पुलिस टीम के कप्तान एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी के नेतृत्व में टीम ने शानादार प्रदर्शकर किया……मैच में राजस्थान धौलपुर के एसपी सुमित मिहराणें का बल्ला जहां खूब चला तो वहीं उनकी गेंदबाजी ने भी कमाल दिखाया….
