थाना सदर बाजार पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलाह से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक आरोपी सहित अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के कब्जे से अवैध असलाह और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये आरोपी क्षेत्र में फायरिंग कर अशांति फैलाने और लोगों में भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे।
