दूषित पानी गुर्दे और पित्त की थैली में पथरी की समस्या उत्पन्न होने का प्रमुख कारण बनने लगा है, अगर आप लगातार दूषित पानी पी रहे हैं तो ये समस्या आपको जकड़ सकती है, पथरी की समस्या से बचने के लिए आपको स्वच्छ जल ही पीना होगा, ये कहना है विख्यात सर्जन डॉ. सुनील शर्मा का, जिन्होंने लोगों को पथरी की समस्या से बचने के टिप्स दिए।
